Reasons Why Bengaluru Bulls defeat: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का खराब प्रदर्शन जारी है और वो लगातार चार मैच हार चुके हैं। पुनेरी पलटन के खिलाफ उन्हें 36-22 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बुल्स के रेडर्स और डिफेंडर्स बुरी तरह फ्लॉप हुए। यहां तक कि टीम के कप्तान परदीप नरवाल अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बेंगलुरु बुल्स को पुनेरी पलटन के खिलाफ मिली हार के कारणों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League 2024 में बेंगलुरु बुल्स को किन कारणों से पुनेरी पलटन के खिलाफ मिली हार?
#) पहले 5 मिनट में ऑलआउट होना
पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League के इस मैच की धमाकेदार शुरुआत की और दबाव पूरी तरह बेंगलुरु बुल्स के ऊपर डाला। उन्होंने मैच की पहली दो रेड में ही रेड और टैकल में अपना खाता खोला। इस बीच मोहित गोयत ने सुपर रेड लगाते हुए बुल्स के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से मैच के 5वें मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स पहली बार ऑलआउट हो गए। 1-9 से पिछड़ने के बाद बुल्स के ऊपर काफी ज्यादा दबाव आ गया। वो अगर यह लोना टालने में कामयाब होते, तो शायद उनके पास मौका होता। शुरुआत में ही पीछे हो जाना उनके खिलाफ गया।
#) दूसरे हाफ में डिफेंस का फ्लॉप शो
Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया और तीन सुपर टैकल करते हुए मैच में अपनी टीम को बनाए रखा। दूसरे हाफ में जब बुल्स के डिफेंस को सबसे ज्यादा संभलकर खेलने की जरूरत थी, तभी उनका डिफेंस बिखर गया। पुनेरी पलटन के रेडर्स ने इसका फायदा अच्छे से उठाया और बिना किसी दबाव के पॉइंट्स हासिल करने में कामयाबी पाई। बुल्स के खराब डिफेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे हाफ में वो सिर्फ एक टैकल पॉइंट हासिल करने में कामयाब हुए। बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने एक बार फिर उन्हें निराश किया और यह उनकी हार की बड़ी वजह थी।
#) परदीप नरवाल का खाता खोलने में कामयाब नहीं होना
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल Pro Kabaddi League 2024 के इस में बुरी तरह फ्लॉप हुए। डुबकी किंग ने मुकाबले में तीन रेड की, जिसमें वो दो बार आउट हुए और एक रेड उन्होंने खाली की। वो खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए। परदीप का प्रदर्शन इतना निराशाजनक था कि जब वो कोर्ट पर थे तब उनसे पहले दूसरे रेडर्स ने रेड की और यहां तक कि पहले हाफ के बाद उन्हें सब्स्टीट्यूट कर दिया गया। दूसरे हाफ में जब बुल्स संघर्ष कर रहे थे उस वक्त भी उन्हें मैट पर नहीं लाया गया। परदीप नरवाल का नहीं चल पाना टीम के खिलाफ गया।