Reason Why Dabang Delhi KC can't Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की तैयारियों में दबंग दिल्ली केसी पूरी मेहनत से लगी हुई है। फ्रैंचाइजी ने इस सीजन अपने पूर्व विजेता कप्तान जोगिंदर नरवाल को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। ऐसे में जाहिर तौर पर फैंस और मैनेजमेंट टीम से PKL 8 वाला प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, PKL 11 के मद्देनजर दबंग दिल्ली केसी कई मायनों में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, जिसकी बदौलत इस बार टीम के लिए ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन्हीं 3 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके चलते संभवतः दबंग दिल्ली केसी Pro Kabaddi League सीजन-11 का खिताब नहीं जीत सकती है।
Pro Kabaddi League 11 का खिताब किन 3 कारणों के चलते नहीं जीत सकती दबंग दिल्ली केसी?
1. टीम का कवर कमजोर दिखाई दे रहा है
Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए दबंग दिल्ली केसी का कवर बेहद अनुभवहीन नजर आ रहा है, जोकि टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। हिम्मत अंतिल चोटिल होने के चलते PKL 11 से बाहर हो गए हैं। टीम के पास विक्रांत, गौरव छिल्लर, नितिन पनवार जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यह वो कॉन्फिडेंस नहीं दे रहा जो टीम को खिताब का दावेदार बनाए। एक बार फिर कॉर्नर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है और जोगिंदर नरवाल को उम्मीद होगी कि कवर डिफेंडर्स उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
2. नवीन कुमार और आशु मलिक पर बहुत ज्यादा निर्भर करना
दबंग दिल्ली केसी की टीम PKL 11 के लिए रेडर नवीन कुमार और आशु मलिक पर काफी ज्यादा निर्भर होने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के अटैक में फिलहाल और कोई मजबूत कड़ी नजर नहीं आ रही है। नवीन लगातार दिल्ली के लिए अच्छा कर रहे हैं और आशु पिछले सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में इन दोनों में से एक की भी फॉर्म में गिरावट आती है, तो टीम की चिंता बढ़ सकती है।
3. मुख्य खिलाड़ियों की फिटनेस
Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए दबंग दिल्ली केसी के बड़े खिलाड़ी नवीन कुमार और सिद्धार्थ देसाई के चोटिल होने आशंका भी टीम के सपने पर पानी फेर सकती है। बता दें कि, बीते PKL 10 के दौरान घुटने में चोट लगने के चलते नवीन महज 6 मैच ही खेल पाए थे। इससे पहले भी नवीन चोटिल रहे हैं और इसी वजह से उनकी फिटनेस चिंता का विषय होने वाली है। इसके अलावा सिद्धार्थ देसाई भी अपने करियर में इंजरी से परेशान रहे हैं। ऐसे में सिद्धार्थ को लेकर भी टीम की चिंता जायज़ है। गौर करने वाली बात है कि यदि नवीन और सिद्धार्थ यदि एक बार फिर इस समस्या से जूझते हैं, तो टीम काफी मुश्किलों में आ सकती है।