3 Reasons Why Haryana Steelers Could Win PKL Final : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब समाप्ति की ओर है। रविवार 29 दिसंबर को इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इसके बाद प्रो कबड्डी लीग को नया चैंपियन मिल जाएगा। पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स दोनों ही काफी जबरदस्त टीमें हैं। ऐसे में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा मैच जीते थे और इसी वजह से टीम ने डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स की टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है। हम आपको वो 3 कारण बताते हैं कि क्यों हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत सकती है।
3.लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन से मिला कॉन्फिडेंस
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। टीम ने कुल मिलाकर 22 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 16 मैचों में जीत मिली थी और सिर्फ 6 ही मैचों में हार मिली थी। टीम अंक तालिका में सबसे पहले पायदान पर रही थी और इसी वजह से उन्हें डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिली थी। इसी वजह से टीम का वो कॉन्फिडेंस फाइनल में काम आ सकता है। टीम ने कई बार दबाव वाले मैचों में जीत हासिल की थी और इसी वजह से वो फाइनल में पटना के ऊपर भारी पड़ सकते हैं।
2.पटना पाइरेट्स के खिलाफ लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज में पटना पाइरेट्स के खिलाफ दो मैच खेले थे और उन दोनों ही मैचों में जीत हासिल की की थी। पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 37-32 के अंतर से हराया था और दूसरे मुकाबले में 42-36 के अंतर से मात दी थी। ऐसे में हरियाणा को पता है कि पटना पाइरेट्स को कैसे हराया जाता है।
1.सबसे मजबूत डिफेंस
हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस इस सीजन का सबसे मजबूत डिफेंस है। टीम के पास राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया और मोहम्मदरेजा शादलू जैसे दिग्गज डिफेंडर हैं। शादलू इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 77 टैकल पॉइंट लिए हैं और राहुल सेतपाल भी 70 टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस देवांक और अयान को रोक सकता है और इन दोनों रेडर्स को इन्होंने रोक लिया तो फिर आसानी से मुकाबला जीत सकते हैं।