Pro Kabaddi League Could Have New Champion This Time : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं और अब प्लेऑफ की बारी है। इस बार प्लेऑफ में जितनी भी टीमें हैं, उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि कोई भी मैच एकतरफा होगा। दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स ने तो डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि यूपी योद्धा, जयपुर और यू मुम्बा ने भी प्लेऑफ का टिकट पक्का किया है।
यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के पास पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका है और ये टीमें टाइटल जीत सकती हैं। हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं कि क्यों इस बार पीकेएल को नया चैंपियन मिल सकता है।
3.यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स का निरंतरता से परफॉर्म करना
यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स ही दो टीमें हैं जो इस बार प्लेऑफ में हैं और इन्होंने अभी तक एक बार फिर भी ट्रॉफी नहीं जीती है। यूपी और हरियाणा ने इस सीजन काफी निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है। यूपी को 9 लगातार मैचों से हार नहीं मिली है और हरियाणा ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर फिनिश किया था और इसी वजह से यह दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
2.हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के पास बेहतरीन डिफेंस
हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा को अगर आप देखें तो इन दोनों ही टीमों के पास काफी मजबूत डिफेंस है। हरियाणा के पास जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल और मोहम्मदरेजा शादलू जैसे जबरदस्त डिफेंडर हैं। जबकि यूपी योद्धा के लिए भी सुमित और हितेश ने डिफेंस में इस सीजन कमाल किया है। पीकेएल की ट्रॉफी जीतने के चांस उसी टीम के ज्यादा रहते हैं जिसके पास मजबूत डिफेंस हो और इन दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी तगड़ा है। ऐसे में पीकेएल को नया चैंपियन मिल सकता है।
1.हरियाणा स्टीलर्स को लीग स्टेज के मैचों से मिला आत्मविश्वास
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज के दौरान 22 मैच खेले थे और इस दौरान सबसे ज्यादा 16 मैच जीते थे। उन्हें मात्र 6 ही मैचों में हार मिली थी। इसी वजह से कहा जा सकता है कि उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा कि वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए किसी भी टीम में यह कॉन्फिडेंस काफी जरुरी हो जाता है।