3 Teams Big Contender For Playoffs PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को 10 दिन बीत चुके हैं। इन 10 दिनों के दौरान कई यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिले हैं। कुछ नए खिलाड़ियों ने कमाल किया है तो कुछ पुराने खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। कई टीमों ने भी अपने परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जिन टीमों को लेकर माना जा रहा था कि वो शुरु से ही धमाल मचा सकती हैं, उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे जिनके अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि ये प्लेऑफ में जा सकती हैं। इन टीमों ने अपने प्रदर्शन से अभी तक काफी प्रभावित किया है।
3.तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज की टीम इस सीजन काफी बेहतरीन नजर आ रही है। उन्होंने ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर को सबसे महंगे दाम में खरीदा था और उसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। जिस तरह से सचिन तंवर ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ आखिरी रेड में मैच टाई करवाया था, उससे पता चलता है कि थलाइवाज की टीम इस सीजन बाकी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैचों में जीत मिली है, एक में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है।
2.यूपी योद्धा
यूपी योद्धा ने सीजन के आगाज से पहले परदीप नरवाल जैसे बड़े रेडर को रिलीज कर दिया था। इसके अलावा दिग्गज डिफेंडर नितेश कुमार को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इनकी जगह भरत हू़डा, भवानी राजपूत और साहुल कुमार जैसे खिलाड़ियों को लाया गया। टीम की यह रणनीति काफी कारगर रही और ये खिलाड़ी इस सीजन कमाल कर रहे हैं। यूपी ने अभी तक 4 में से तीन मैच जीते हैं और एक मैच हारा है। टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।
1.पुनेरी पलटन
पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन इस सीजन भी काफी शानदार खेल दिखा रही है। पुनेरी पलटन के खेल को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस बार भी उनका फाइनल में जाना तय है। टीम ने कुल चार मैच खेले हैं और उसमें से तीन मैचों में जीत हासिल की है और एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है।