3 टीमें जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में पवन सेहरावत को खरीद सकती हैं

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे पवन सेहरावत (Photo: Pawan Sehrawat)

Teams can buy Pawan Sehrawat PKL Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत के साथ ही यह भारत की IPL के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग बनने में कामयाब हुई। इस लीग के जरिए कई खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच हासिल हुआ। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है पवन सेहरावत, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Ad

पवन सेहरावत का नाम विश्व के सबसे जबरदस्त खिलाड़ियों में शुमार है। वो PKL 11 के ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। पिछले कुछ सीजन में उनके लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली है और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इस कड़ी में हम ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बात करने वाले हैं जो ऑक्शन में पवन को खरीद सकती हैं।

#) Pro Kabaddi League में एक बार फिर गुजरात जायंट्स में होगी पवन सेहरावत की वापसी?

Ad

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गुजरात जायंट्स का है, जिसकी ओर से पवन सेहरावत पहले भी खेल चुके हैं। Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पवन गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले थे। इसके बाद पवन ने अपना अलग नाम बनाया और अब ऐसा लग रहा है कि ऑक्शन में गुजरात जायंट्स द्वारा पवन पर दांव लगाया जा सकता है। गुजरात के पास बजट की कमी नहीं होने वाली है और वो हाई-फ्लाइर को शामिल करते हुए अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे।

#) Pro Kabaddi League में यूपी योद्धाज में परदीप नरवाल की जगह लेंगे पवन सेहरावत?

Ad

यूपी योद्धाज टीम को भी एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो अपनी रेडिंग के दम पर मैच का रुख पूरी तरह से पलट सकता है। ऐसे में पवन सेहरावत ही उस कमी को पूरा करने का दम रखते हैं। दरअसल, परदीप नरवाल जैसे मजबूत खिलाड़ी को रिलीज करने के बाद यूपी को एक मजबूत खिलाड़ी की जरूरत है। ऐसे में यूपी योद्धाज की नज़र पवन सेहरावत पर होने वाली है और वो उन्हें अपना कप्तान भी बना सकती है।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में फिर से तेलुगु टाइटंस के लिए खेलेंगे पवन सेहरावत?

इस लिस्ट में तेलुगु टाइटंस का नाम भी शामिल है। दरअसल, तेलुगु टाइटंस के पास FBM (फाइनल बिड मैच) कार्ड का विकल्प मौजूद है, जिसके तहत वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा पवन सेहरावत को खरीदने के बाद भी उसी कीमत पर उन्हें हासिल कर सकते हैं। पवन को पिछले सीजन में टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था और हो सकता है Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सस्ते में हाई-फ्लाइर उन्हें वापस मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications