3 Teams Can Direct Qualify For Semifinal PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आधा सफर समाप्त हो चुका है। इस दौरान कई सारी टीमों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। कुछ टीमों को देखकर लगता है कि ये प्लेऑफ के लिए जरूर क्वालीफाई करेंगी। जबकि कुछ टीम ऐसी हैं जो डायरेक्ट सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे ही टीमों के बारे में बताते हैं जो पीकेएल 2024 में डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट में हैं।
3.तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले तीन सीजन से सबसे निचले पायदान पर रही थी। किसी सीजन टीम एक मैच जीतती थी तो किसी सीजन सिर्फ दो ही मैच जीत पाती थी। हालांकि इस बार तेलुगु टाइटंस का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 4 मैच वो हारे हैं। टीम लगातार टॉप 5 में बनी हुई है। जिस तरह का परफॉर्मेंस तेलुगु टाइटंस इस सीजन कर रही है, उसे देखते हुए वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में जा सकते हैं।
2.पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स भी इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। सीजन के आगाज से पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि पटना की टीम इतना बेहतर खेल दिखाएगी। हालांकि देवांक और अयान के दम पर पटना डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पटना की टीम तीसरे पायदान पर है।
1.हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। इस टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार भी फाइनल में जा सकते हैं। टीम प्लेऑफ खेले बगैर डायरेक्ट सेमीफाइनल में जा सकती है। हरियाणा ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 8 मैच जीते हैं। महज 3 ही मैचों में उन्हें हार मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।