3 Teams Eliminated From PKL Season 11 : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब अपने अंतिम दौर में है। अब केवल 13 दिन इस टूर्नामेंट को समाप्त होने में बचे हैं। इस बार 29 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है। हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब इन टीमों के बचे हुए मुकाबले महज औपचारिकता मात्र हैं।
हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो इस पीकेएल सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
3.तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज की टीम इस पीकेएल सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। उन्होंने अभी तक 19 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल की है और 12 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम अपने बचे हुए तीन मैच जीत भी ले तब भी वो ज्यादा से ज्यादा 55 पॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे। जबकि टॉप 7 टीमें पहले ही 59 अंक तक पहुंच चुकी हैं। ऐसे में थलाइवाज अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ी थे लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। गुजरात जायंट्स की टीम ने अभी तक 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 5 ही मैचों में जीत मिली है और 12 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में टीम 11वें पायदान पर है।
1.बेंगलुरु बुल्स
परदीप नरवाल की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स इस पीकेएल सीजन सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई। इस टीम ने इस सीजन अभी तक 19 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 2 ही मैचों में उन्हें जीत मिली है और बाकी 16 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। अंक तालिका में बुल्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है। इस सीजन टीम के लिए परदीप नरवाल बिल्कुल भी नहीं चले और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।