3 Teams Need To Change Their Captain For Next PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारी टीमें ऐसी रहीं जो उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं। जब सीजन का आगाज हुआ था तो इन टीमों से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी लेकिन जैसे-जैसे कारवां आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे इन टीमों के प्रदर्शन में गिरावट आती चली गई और नतीजा यह हुआ कि ये टीमें पीकेएल के 11वें सीजन के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाईं। इन टीमों के जो कप्तान थे, उनका भी प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ऐसे में इन्हें कप्तानी में बदलाव की जरूरत है।
हम आपको ऐसे ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिन्हें पीकेएल के आगामी सीजन के लिए अपनी कप्तानी में बदलाव करने की जरूरत है।
3.तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा। टीम ने 22 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें सिर्फ 8 ही मैचों में जीत मिली थी और 13 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा था। अंक तालिका में तमिल थलाइवाज की टीम 9वें पायदान पर रही थी। थलाइवाज ने सीजन के आगाज से पहले सागर राठी को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद कई खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी गई। ऐसे में थलाइवाज को एक बेहतर और स्थिर कप्तान की जरूरत है।
2.गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स ने पीकेएल के 11वें सीजन के लिए दिग्गज डिफेंडर नीरज कुमार को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद गुमान सिंह को कप्तान बनाया गया लेकिन इसके बावजूद टीम के परफॉर्मेंस में सुधार नहीं आया। गुजरात को बीते सीजन 22 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली और टीम 11वें पायदान पर रही। ऐसे में गुजरात को अपनी कप्तानी में बदलाव की जरूरत है।
1.बेंगलुरु बुल्स
बेंगलुरु बुल्स ने पीकेएल के 11वें सीजन के लिए परदीप नरवाल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। बेंगलुरु बुल्स की टीम 22 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई और 19 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में बेंगलुरु बुल्स सबसे आखिरी पायदान पर रही। ऐसे में परदीप नरवाल को कप्तानी से हटाए जाने की जरूरत टीम को है।