3 Teams playoff chances are very Less pkl 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कुछ टीमों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है और ये टीमें आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं। हालांकि कुछ टीम ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही खराब रहा है। ये टीमें लगातार कई मुकाबले हार चुकी हैं और इसी वजह से अब इनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल लग रहा है।
हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिनका प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम इसमें शामिल हैं।
3.बंगाल वारियर्स
मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और नितेश कुमार जैसे सितारों से सजी बंगाल वारियर्स का परफॉर्मेंस इस सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार मिली है। बंगाल वारियर्स ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम का टाई रहा है। अंक तालिका में बंगाल की टीम 10वें पायदान पर है। बंगाल के इस सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता नहीं है कि टीम अब प्लेऑफ में जा पाएगी।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स इस सीजन काफी ज्यादा संघर्ष करती हुई दिखाई दी है। टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है और बाकी 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में गुजरात की टीम 11वें पायदान पर है। गुजरात की टीम धीरे-धीरे लय में आती हुई तो दिख रही है लेकिन अब उनका टॉप-6 टीमों में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
1.बेंगलुरु बुल्स
परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स का इस सीजन काफी बुरा हाल है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है और 10 मुकाबले में उन्हें हार मिली है। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है। बुल्स की टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है। खिलाड़ियों की जिस तरह की फॉर्म है, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि अब वो प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे।