3 Teams Playoff Qualification In Danger After Noida Leg : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में नोएडा लेग समाप्त हो चुका है। इसका मतलब है कि अब आधे से ज्यादा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। अब 3 दिसंबर से पुणे में आखिरी लेग होगा। इस दौरान प्लेऑफ की दौड़ तेज हो गई है। अब जितने भी मैच होंगे वो काफी अहम होंगे, क्योंकि एक-एक हार और जीत से टीमों पर असर पड़ेगा। कुछ टीमें हैं जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं। हालांकि कुछ टीम ऐसी हैं जिनके लिए अब ऐसा लगता है कि प्लेऑफ की रेस खत्म हो चुकी है। इन टीमों का अब अंतिम-6 में जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिनका नोएडा लेग खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
3.बंगाल वारियर्स
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के आगाज से पहले बंगाल वारियर्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी। इसकी वजह थी कि टीम में मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और नितेश कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसी वजह से बंगाल वारियर्स की टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। बंगाल ने इस सीजन अभी तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है और 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के दो मैच टाई रहे हैं।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स का भी प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। इसकी वजह यह है कि टीम ने अभी तक 14 में से 4 ही मैच जीते हैं और 9 मैचों में उन्हें हार मिली है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। गुजरात जायंट्स के अभी 26 ही पॉइंट है। टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए अब हर एक मैच में जीत हासिल करना जरूरी होगा। गुजरात जिस तरह का खेल दिखा रही है, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि वो यहां से हर एक मैच जीत पाएंगे।
1.बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल की बेंगलुरू बु्ल्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बहुत ही खराब रहा है। टीम ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 ही मैचों में जीत मिली है और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरू बुल्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अगर अब टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी ले तब भी 60 पॉइंट तक नहीं पहुंच पाएंगे और ऐसे में टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।