3 Teams Poor Performance In Hyderabad Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद लेग समाप्त हो चुका है। हैदराबाद से अब कारवां नोएडा लेग आ पहुंचा है। हैदराबाद लेग के दौरान कई सारी टीमें रहीं जिन्होंने काफी कमाल का खेल दिखाया, जबकि कुछ टीमें ऐसी रहीं जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। कुछ बड़ी टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने हैदराबाद लेग में काफी खराब खेल दिखाया। इन टीमों को अभी तक कई सारे मैच में हार मिल चुकी है।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसी ही टीमों के बारे में बताते हैं जिनका हैदराबाद लेग के बाद अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है।
3.यूपी योद्धा
यूपी योद्धा ने अपने सीजन का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था। उन्होंने शुरुआत में कुछ बेहतरीन मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में टॉप टीमों में चल रहे थे। हालांकि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया यूपी योद्धा का परफॉर्मेंस भी गिरता चला गया। टीम अब 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। यूपी योद्धा लगातार तीन मैच हार चुकी है और टीम के अब तक के परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि वो प्लेऑफ में जा पाएंगे।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की कोचिंग वाली गुजरात जायंट्स के लिए भी प्लेऑफ का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। इसकी वजह यह है कि टीम को अभी तक मात्र एक ही मैच में जीत मिली है। इसके अलावा 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात को जिस भी मैच में हार मिली है, उसमें बड़ी हार ही मिली है। ऐसे में उनका स्कोर डिफरेंस भी काफी ज्यादा हो गया है। टीम ने अपने पहले मैच में बुल्स को हराकर सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन उसके बाद लगातार 5 मैच हार गए।
1.बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता सबसे ज्यादा कठिन हो गया है। हैदराबाद लेग में इस टीम ने सबसे खराब प्रदर्शन किया। बेंगलुरू बुल्स ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है और बाकी 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 11वें पायदान पर है। टीम के खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे हैं, ऐसे में आगे आने वाले मैचों के लिए भी चमत्कार की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसी वजह से बुल्स का प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।