3 Big Teams Poor Performance In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज हुए एक महीना बीत चुका है। इस सीजन कई ऐसी टीमें रही हैं जिन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया है। कई टीमों ने तो लगातार मुकाबले जीते हैं और इनके परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगता है कि टाइटल जीतने के लिए ये प्रबल दावेदार हैं। जबकि कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। इन टीमों को अभी तक कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसी ही टीमों के बारे में बताते हैं जिनका परफॉर्मेंस इस सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट में हैं।
3.बंगाल वारियर्स
फजल अत्राचली की अगुवाई वाली बंगाल वारियर्स ने इस सीजन अपने खेल से निराश किया है। बंगाल की टीम में फजल अत्राचली के अलावा मनिंदर सिंह और नितेश कुमार जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन टीम अभी तक उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। बंगाल वारियर्स ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच उनका टाई रहा है। टीम अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।
2.बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल जैसा प्रो कबड्डी लीग का सबसे बड़ा रेडर बेंगलुरू बुल्स की टीम में मौजूद है। इसके अलावा सौरभ नांदल और सुरिंदर सिंह जैसे दिग्गज डिफेंडर भी हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 2 मैच में जीत मिली है और बाकी 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 11वें पायदान पर है।
1.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स ने पीकेएल ऑक्शन के दौरान गुमान सिंह को 1 करोड़ 97 लाख की रकम में खरीदा था। टीम ने काफी भारी-भरकम बोली लगाई थी। हालांकि इसका उन्हें कोई भी फायदा नहीं हुआ। टीम इस सीजन अभी तक केवल 10 में से 2 ही मैच जीत पाई है और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में गुजरात जायंट्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है।