3 Teams With Most Defeat PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi Legaue) के 11वें सीजन में हैदराबाद लेग अब समाप्त होने वाला है। इस लेग में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। हैदराबाद लेग के दौरान कुछ टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया, जबकि कुछ टीमों का परफॉर्मेंस उतना बढ़िया नहीं रहा। कई ऐसी टीमें रही हैं जो पीकेएल के इस सीजन अभी तक फिसड्डी साबित हुई हैं। ये टीमें कई मुकाबले हार चुकी हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में उन टीमों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक चार या उससे ज्यादा मैच हार चुकी हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम इस लिस्ट का हिस्सा है।
3.दबंग दिल्ली
Pro Kabaddi League के 8वें सीजन की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम के कप्तान नवीन कुमार फॉर्म में नहीं रहे हैं और वो इंजरी का शिकार भी हो गए थे। नवीन कुमार 4 मैच में 24 पॉइंट्स ही ले पाए हैं। इसी वजह से दबंग दिल्ली का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है और बाकी 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दबंग दिल्ली की टीम 10वें पायदान पर है।
2.गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स की टीम भी इस सीजन काफी खराब खेल दिखा रही है। टीम के मेन रेडर्स प्रतीक दहिया और एच राकेश नहीं चल रहे हैं। गुमान सिंह किसी मैच में चलते हैं तो किसी मैच में फ्लॉप रहते हैं। इसी वजह से टीम अभी तक चार मैच हार चुकी है और सिर्फ एक ही मुकाबले में गुजरात को जीत मिली है। अंक तालिका में टीम सबसे निचले पायदान पर है।
1.बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स का इस सीजन बुरा हाल है। टीम इस सीजन सबसे ज्यादा पांच मैच हार चुकी है। बेंगलुरू बुल्स ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 2 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम 11वें पायदान पर है।