3 Teams With Most Super Tacke In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में कई सारी टीमों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कुछ टीमें तो ऐसी हैं जो इस सीजन काफी आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं। कुछ टीमों का डिफेंस अच्छा है तो कुछ टीमें रेडिंग में आगे हैं। वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जो इस सीजन सुपर टैकल में माहिर हैं। ये टीम काफी सुपर टैकल अभी तक कर चुकी हैं।
हम आपको तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो इस पीकेएल सीजन अभी तक सबसे ज्यादा सुपर टैकल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.बंगाल वारियर्स (14 सुपर टैकल)
बंगाल वारियर्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैच में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। हालांकि सुपर टैकल के मामले में जरुर बंगाल की टीम तीसरे नंबर पर है। इस टीम ने अभी तक 14 सुपर टैकल किए हैं।
2.यूपी योद्धा (18 सुपर टैकल)
यूपी योद्धा की टीम का ओवरऑल प्रदर्शन भले ही उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि सुपर टैकल के मामले में टीम जरूर इस सीजन दूसरे पायदान पर रही है। यूपी योद्धा ने अभी तक प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कुल मिलाकर 21 सुपर टैकल किए हैं। यूपी के परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो टीम ने इस सीजन अभी तक 12 में से 6 मैच जीते हैं और 5 मैच में उन्हें हार मिली है और 1 मैच टाई रहा है।
1.बेंगलुरु बुल्स (25 सुपर टैकल)
बेंगलुरु बुल्स की टीम भले ही अंक तालिका में अभी तक सबसे निचले पायदान पर रही है लेकिन टीम सुपर टैकल के मामले में इस सीजन सबसे आगे रही है। बुल्स ने कई मैचों में सिर्फ सुपर टैकल के दम पर विरोधी टीमों को टक्कर दी है। इसी वजह से टीम अभी तक सबसे ज्यादा 25 सुपर टैकल कर चुकी है। हालांकि टीम जरुर अभी तक केवल दो ही मैच जीत पाई है।