3 Teams With Most Win After Noida Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में नोएडा लेग समाप्त हो चुका है। इस लेग में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। कुछ टीमों ने तो लगातार मैच जीतते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब इन टीमों को पुणे लेग में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। कुछ और मैच जीतते ही ये टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी। इन टीमों ने कई मैच अभी तक जीत लिए हैं।
हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और ये सबसे ज्यादा मुकाबले जीत चुकी हैं।
3.तेलुगु टाइटंस - 9 जीत
पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि पिछले दो सीजन से पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में रहने वाली टीम इस सीजन इस तरह का परफॉर्मेंस देगी। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है।
2.पटना पाइरेट्स - 9 जीत
सीजन के आगाज से पहले किसी ने भी पटना पाइरेट्स के बारे में ज्यादा बात नहीं की थी। इसकी वजह यह थी कि इस टीम में ज्यादा बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं थे। टीम अपने युवा खिलाड़ियों पर ही निर्भर थी और उन्हीं युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन पटना पाइरेट्स को टाइटल का प्रबल दावेदार बना दिया है। देवांक और अयान को कोई भी डिफेंडर रोक नहीं पा रहा है। ये खिलाड़ी लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम अभी तक 15 में से 9 मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं।
1.हरियाणा स्टीलर्स - 12 जीत
हरियाणा स्टीलर्स इस पीकेएल सीजन अभी तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। टीम ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 12 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 ही मैचों में उन्हें हार मिली है। टीम अंक तालिका में सबसे पहले नंबर पर है। हरियाणा स्टीलर्स ने जिस तरह का खेल इस सीजन अभी तक दिखाया है उसकी वजह से वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में जाते हुए दिख रहे हैं।