3 Things First Time Happen With Pardeep Narwal In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दिग्गज रेडर परदीप नरवाल का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वो इस सीजन पॉइंट लेने के लिए जूझते नजर आए हैं। हालात यह हैं कि आधे से ज्यादा टूर्नामेंट बीत जाने के बावजूद परदीप नरवाल अभी तक 100 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 14 मैच खेले हैं जिसमें केवल 74 पॉइंट ही हासिल किए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा है।
परदीप नरवाल का परफॉर्मेंस इतना खराब रहा है कि कुछ चीजें इस सीजन उनके साथ पहली बार हुई हैं। हम आपको ऐसे ही तीन चीजों के बारे में बताते हैं जो परदीप नरवाल के साथ पहली बार इस सीजन हुई हैं।
3.टीम का आखिरी पायदान पर रहना
परदीप नरवाल इस पीकेएल सीजन बेंगलुरु बुल्स की टीम का हिस्सा हैं और बुल्स का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा। टीम इस सीजन अभी तक 16 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है और 13 मैच में टीम को हार मिली है। वहीं एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में बेंगलुरु बुल्स सबसे आखिरी पायदान पर है। परदीप नरवाल के साथ पीकेएल में पहली बार ऐसा होगा जब उनकी टीम आखिरी पायदान पर रहेगी।
2.बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे कम जीत
परदीप नरवाल इस पीकेएल सीजन बेंगलुरु बुल्स के कप्तान भी हैं। हालांकि वो टीम को उस तरह की सफलता नहीं दिला सके हैं जितना उनसे उम्मीद की जाती है। बुल्स को इस सीजन केवल दो ही मैच में जीत मिली है और परदीप नरवाल के करियर में यह पहली बार होगा जब एक सीजन में कप्तान के तौर पर उन्हें इतनी कम जीत मिली हो।
1.दस से ज्यादा मैच खेलने के बावजूद भी 100 पॉइंट पूरे ना कर पाना
परदीप नरवाल ना केवल एक कप्तान बल्कि रेडर के तौर पर भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उनका खुद का परफॉर्मेंस ही अच्छा नहीं रहा है। 14 मैच में वो केवल 74 पॉइंट ही ले पाए हैं और इस सीजन उनका 100 रेड पॉइंट तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। पीकेएल इतिहास में पहली बार परदीप नरवाल के साथ ऐसा हुआ है कि 10 से ज्यादा मैच खेलने के बावजूद वो 100 रेड पॉइंट भी हासिल नहीं कर सके हैं।