Pro Kabaddi League जीत चुके 3 दिग्गज कप्तान जो बतौर कोच पहली बार चैंपियन बन सकते हैं

3 former pkl winning captains can win trophy first time as coach pro kabaddi league 11th season joginder narwal manpreet singh
PKL 11 में बतौर कोच कमाल कर सकते हैं ये दिग्गज (Photo Credit: instagram/@manpreet.singhh5, @narwaljoginder)

Title Winning Captains can Become Champion First Time Coach PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10 सालों के इतिहास में अबतक कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस दौरान बतौर खिलाड़ी लीग में अपनी शुरुआत करने वाले कई दिग्गजों ने कोच के तौर पर भी हाथ आजमाया है। हालांकि, सभी को बराबर सफलता नहीं मिली। ऐसे में Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए फ्रैंचाइजी ने बतौर कप्तान खिताबी जीत हासिल कर चुके दिग्गजों को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया है। आज हम आपको उन 3 दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूर्व में बतौर कप्तान PKL जीतने के बाद इस बार कोच के रूप में भी पहली ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।

Pro Kabaddi League में बतौर कोच कौन से दिग्गज कप्तान कर सकते हैं कमाल?

1. जोगिंदर नरवाल

Pro Kabaddi League सीजन 8 में जोगिंदर नरवाल ने बतौर कप्तान दबंग दिल्ली केसी को खिताबी जीत दिलाई थी। जोगिंदर नरवाल आखिरी बार PKL 9 में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलते नजर आए थे। जोगिंदर अपने लीग करियर में कुल 210 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। फिलहाल, वह PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। फ्रैंचाइजी ने अपने पूर्व खिताबी विजेता कप्तान पर भरोसा जताते हुए उन्हें बतौर हेड कोच नियुक्त किया है। ऐसे में जोगिंदर नरवाल कप्तान के बाद अब बतौर कोच पहला PKL खिताब हासिल कर सकते हैं।

2. धर्मराज चेरलाथन

धर्मराज चेरलाथन Pro Kabaddi League के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस दौरान पटना ने लगातार दूसरी खिताबी जीत हासिल की थी। बतौर डिफेंडर धर्मराज ने अपने PKL करियर में 123 मैच खेलते हुए कुल 261 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। ऐसे में अब धर्मराज चेरलाथन PKL 11 में तमिल थलाइवाज के स्ट्रैटिजी कोच के रूप में नजर आएंगे। बतौर कप्तान PKL जीत चुके धर्मराज अब कोच के रूप में अपनी पहली खिताबी जीत की राह तलाश रहे हैं। साथ ही तमिल थलाइवाज भी PKL 11 में धर्मराज के मार्गदर्शन में अपनी पहली ट्रॉफी हासिल कर सकती है।

3. मनप्रीत सिंह

Pro Kabaddi League के तीसरे सीजन में मनप्रीत सिंह ने बतौर कप्तान पटना पाइरेट्स को पहली खिताबी जीत दिलाई थी। इस दौरान PKL 3 में मनप्रीत सिंह पहली और आखिरी बार लीग का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने 13 मुकाबले खेलते हुए कुल 29 पॉइंट्स हासिल किए थे। वर्तमान में वह बतौर हेड कोच हरियाणा स्टीलर्स से जुड़े हैं। बीते सीजन मनप्रीत के मार्गदर्शन में हरियाणा ने फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें पुनेरी पलटन के हाथों करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब वापस से शानदार प्रदर्शन की बदौलत PKL 11 में मनप्रीत बतौर कोच पहली बार चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications