3 Young Defenders Performed Brilliantly PKL 11: प्रो कबड्डी लीग के सीजन का आगाज जब भी होता है तो फिर कई सारे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीद रहती है। खासकर जो दिग्गज खिलाड़ी होते हैं, उनके ऊपर हर किसी की निगाह होती है कि ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि दिग्गज खिलाड़ी कई बार फ्लॉप हो जाते हैं और जो युवा या नए खिलाड़ी होते हैं वो अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं, जिनसे इस सीजन के आगाज से पहले ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई गई थी लेकिन उन्होंने काफी कमाल का खेल दिखाया है। आइए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट का हिस्सा है।
3.अजीत पवार (तेलुगु टाइटंस)
तेलुगु टाइटंस के लेफ्ट कवर स्पेशलिस्ट अजीत पवार ने भी इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है। वो 11 पॉइंट्स अभी तक हासिल कर चुके हैं। सीजन के आगाज से पहले उनकी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी। हालांकि तेलुगु टाइटंस के लिए इस सीजन वो अभी तक सबसे ज्यादा पॉइंट्स लेने वाले खिलाड़ियों में रहे हैं। अजीत पवार ने काफी प्रभावित किया है।
2.अमन (पुनेरी पलटन)
मोहम्मदरेजा शादलू जब पुनेरी पलटन की टीम को छोड़कर गए थे, तब लगा था कि टीम का लेफ्ट कॉर्नर अब कमजोर हो जाएगा। हालांकि अमन ने अपने खेल से अभी तक शादलू की कमी महसूस नहीं होने दी है। उन्होंने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 15 पॉइंट्स हासिल किए हैं। गौरव खत्री के साथ उनका कॉम्बिनेशन काफी शानदार रहा है। अमन और गौरव खत्री के शानदार खेल की वजह से ही पुनेरी पलटन की टीम इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।
1.नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार ने भी इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। थलाइवाज की टीम में साहिल गूलिया और सागर जैसे शानदार डिफेंडर हैं लेकिन उन सबके बीच नितेश कुमार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं और 17 पॉइंट्स हासिल किए हैं। अगर थलाइवाज इस सीजन इतना बेहतर खेल दिखा रही है तो इसमें काफी अहम योगदान नितेश कुमार का भी रहा है।