4 Times When Team Lost 17 or More Matches In One PKL Season : जब भी कोई टीम प्रो कबड्डी लीग के सीजन में खेलने के लिए उतरती है तो उसकी यही ख्वाहिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत हासिल करे। हर एक टीम यही चाहती है कि उसे किसी भी मुकाबले में हार ना मिले और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे रहे। हालांकि कई बार टीमों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है और वो काफी मुकाबले हार जाते हैं।
प्रो कबड्डी लीग में तो कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ टीमें एक ही सीजन में 17 या उससे ज्यादा मैच हार गई हैं। हम आपको ऐसे ही 4 मौकों के बारे में बताते हैं जब-जब ऐसा हुआ।
4.पीकेएल सीजन 8 (तेलुगु टाइटंस - 17 हार)
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में तेलुगु टाइटंस को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। तेलुगु टाइटंस की टीम ने उस पीकेएल सीजन कुल मिलाकर 22 मैच खेले थे और इस दौरान मात्र एक ही मैच में उन्हें जीत मिली थी और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 4 मैच टीम के टाई रहे थे। अंक तालिका में टाइटंस सबसे आखिरी पायदान पर रहे थे।
3.पीकेएल सीजन 9 (तेलुगु टाइटंस - 20 हार)
तेलुगु टाइटंस के लिए प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। इस सीजन टीम ने कुल मिलाकर 22 मैच खेले थे और इस दौरान उन्हें 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक भी मैच वो टाई नहीं करा पाए थे। उन्हें मात्र 2 ही मैचों में जीत मिली थी। अंक तालिका में टाइटंस की टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी।
2.पीकेएल सीजन 10 (तेलुगु टाइटंस - 19 हार)
तेलुगु टाइटंस की टीम को प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में भी 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इस पीकेएल सीजन कुल 22 मैच खेले थे और इस दौरान मात्र 2 ही मैच जीत पाए थे और एक मैच उनका टाई रहा था। इस बार भी टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी।
1.पीकेएल सीजन 10 (बेंगलुरु बुल्स - 19 हार)
छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा। टीम ने अभी तक 20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 2 ही मैचों में जीत मिली है और 17 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है।