कबड्डी में डिफेंडरों का काम कभी आसान नहीं होता। डिफेंडरों का काम काफी मुश्किल रहता है लेकिन उन्हें रेडर जितनी तारीफ़ नहीं मिल पाती है। अब जबकि स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का चौथा सीजन समाप्त हो चुका है, तो इस सीजन के 5 बेहतरीन डिफेंडरों के बारे में जानना जरुरी है। इस सीजन में डिफेंडरों ने अपने टीम के शानदार प्रदर्शन में अहम योगदान दिया है। आइये नज़र डालते हैं 5 बेहतरीन डिफेंडरों पर: #5 संदीप धुल (तेलुगु टाइटन्स) सीजन 4 से पहले अगर आप संदीप धुल को नहीं जानते थे, तो अब जरुर जान गए होंगे। तेलुगु टाइटन्स के इस 20 वर्षीय लेफ्ट कॉर्नर का ये सीजन काफी बेहतरीन रहा। इतनी कम उम्र में भी उन्होंने गज़ब की परिपक्वता दिखाई। संदीप में औसतन हर मैच में तेन सफल टैकल किये और इस तरह का औसत इस सीजन में सिर्फ चार खिलाड़ियों का रहा। तेलुगु टाइटन्स का डिफेन्स इस सीजन में काफी अच्छा रहा और संदीप का इसमें अहम योगदान है। मैट पर उनकी फुर्ती देखने लायक होती है और इसी वजह से इस सीजन में उनके नाम 35 सफल टैकल रहे। #4 मंजीत छिल्लर (पुनेरी पलटन) पुनेरी पलटन एक बार फिर सीजन 3 की तरह इस बार भी तीसरे स्थान पर ही रही। लेकिन एक खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही वो सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इस सीजन में मंजीत ने अपनी डिफेन्स से सबका दिल जीता। उन्होंने लेफ्ट कॉर्नर में भी योगदान दिया और राईट कॉर्नर में भी। यहाँ तक की कप्तान होने के नाते वो सेंट्रल कवर में भी रहे। उन्होंने इस सीजन में 43 सफल टैकल किये जिसमें बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उनके 11 टैकल पॉइंट रहे जो कि एक रिकॉर्ड है। इस सीजन में मंजीत का औसत 4 टैकल प्रति मैच रहा। #3 मोहित छिल्लर (बेंगलुरु बुल्स) बेंगलुरु बुल्स के लिये ये सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मोहित छिल्लर ने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आने दी। 53 लाख में बेंगलुरु बुल्स ने मोहित को खरीदा था और उन्होंने 44 टैकल पॉइंट हासिल करके उसे सही साबित किया। उनका औसत प्रति मैच तीन से ज्यादा रहा। हालाँकि डिफेन्स में दूसरे खिलाड़ियों से भरपूर सहयोग न मिल पाने के कारण और रेडिंग में अकेले रोहित कुमार के चलने के कारण बेंगलुरु बुल्स सीजन में छठे स्थान पर रही। #2 अमित हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स) जयपुर ने जब यू मुम्बा के खिलाफ इस सीजन की शुरुआत की तब राईट कॉर्नर में एक ऐसा खिलाड़ी था जिसके लिए सीजन तीन अच्छा नहं रहा था और वहां उन्होंने सिर्फ 11 पॉइंट हासिल किये थे। लेकिन इस सीजन में 47 सफल टैकल के साथ वो टॉप के डिफेंडर रहे और टीम को फाइनल तक पहुँचाने में मदद की। अमित ने टीम की डिफेन्स में जान डाल दिया था और उन्हीं के खेल के कारण विरोधी टीम सकते में थी। कई बार अमित ने टीम को हार एक मुंह से बाहर निकाला। #1 फज़ल अत्राचली (पटना पाइरेट्स) प्रो कबड्डी के सीजन 4 में कई रेडर्स ईरान के इस जबरदस्त डिफेंडर ने पटना पाइरेट्स को लगातार दूसरा ख़िताब दिलाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कई रेडर्स को चारो खाने चित्त कर दिया। 45 रेड पॉइंट के साथ उनका प्रति मैच औसत 3 से थोड़ा ही कम रहा लेकिन संदीप नरवाल की जगह लेने वाले फज़ल से काफी उम्मीदें भी थी और वो उस कसौटी पर खड़े उतरे। इस ईरानी खिलाड़ी ने 7 सुपर टैकल में योगदान दिया जो अद्भुत है। उनके इस शानादर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें सीजन 4 का बेस्ट डिफेंडर चुना गया।