स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के 5 बेहतरीन डिफेंडर

sandeep-dhull-1470208214-800
#1 फज़ल अत्राचली (पटना पाइरेट्स)
fazel-atrachali-1470208352-800

प्रो कबड्डी के सीजन 4 में कई रेडर्स ईरान के इस जबरदस्त डिफेंडर ने पटना पाइरेट्स को लगातार दूसरा ख़िताब दिलाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कई रेडर्स को चारो खाने चित्त कर दिया। 45 रेड पॉइंट के साथ उनका प्रति मैच औसत 3 से थोड़ा ही कम रहा लेकिन संदीप नरवाल की जगह लेने वाले फज़ल से काफी उम्मीदें भी थी और वो उस कसौटी पर खड़े उतरे। इस ईरानी खिलाड़ी ने 7 सुपर टैकल में योगदान दिया जो अद्भुत है। उनके इस शानादर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें सीजन 4 का बेस्ट डिफेंडर चुना गया।

App download animated image Get the free App now