पीकेएल का चौथा संस्करण विशेषतौर पर काफी अहम साबित हुआ क्योंकि पहली बार विदेशी खिलाड़ी ने भी टूर्नामेंट का अहम अवॉर्ड हासिल किया
Advertisement
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की सबसे अच्छी बात यह है कि उसने कई विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय प्रशंसकों के सामने अपनी प्रतिभा दर्शाने का शानदार मौका दिया। बता दें कि भारत में ही कबड्डी की खोज हुई थी। विदेशी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके अपनी-अपनी टीमों का अतुल्नीय हिस्सा बने, और यह साबित किया कि पीकेएल वैश्विक लीग है।
पीकेएल का चौथा संस्करण विशेषतौर पर काफी अहम साबित हुआ क्योंकि पहली बार विदेशी खिलाड़ी ने भी टूर्नामेंट का अहम अवॉर्ड हासिल किया। फजल अत्राचली ने पटना पाइरेट्स के लिए शानदार डिफेंडर की भूमिका अदा की और सत्र के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर बने। इससे अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भारत में अपनी चमक बिखेरने के लिए जरुर प्रेरणा मिलेगी।
यहां स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के 5 सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं :5. अबोल्फजेल मघ्सोडलो - ईरान (पटना पाइरेट्स)
विजेता पटना पाइरेट्स में तीन ईरानी खिलाड़ियों के बीच सबसे कम ख्याति बनाने वाले रहे अबोल्फजेल मघ्सोडलो। उन्हें शुरुआत के सभी मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जितना भी समय उन्होंने मैट पर बिताया उतने समय में उन्होंने अपनी उपयोगिता दर्शायी।
उन्होंने 13 मैचों में शिरकत की और सभी 25 अंक रेड के द्वारा हासिल किए। 18 रेड के साथ उनकी औसत प्रति मैच दो सफल रेड हासिल करने की रही जो पीकेएल 4 में सीमित मौके मिलने के लिहाज से अच्छी हैं।
जब पटना के प्रमुख रेडर परदीप नरवाल को आराम दिया गया तब अबोल्फजेल मघ्सोडलो ने शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया। उन्होंने दिल्ली में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ अपने खेल के कौशल को साबित किया। परदीप की जगह भरना 23 वर्षीय अबोल्फजेल मघ्सोडलो के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने 9 अंक बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। हालांकि उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन ईरानी खिलाड़ी ने अपनी पहचान बना ली।