ईरान के सिस्तान के कबड्डी से ताल्लुक रखने वाले मेराज शेख के खेल में नैसर्गिक प्रतिभा झलकती है। तेलुगु टाइटन्स से दबंग दिल्ली में आसान ट्रांसफर के जरिये पहुंचे मेराज ने अपने दम पर कई बार दिल्ली को संकट की घड़ी से उबारा। ऑलराउंडर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच में देखने को मिले। अपनी आक्रामक रेड और डिफेंस की तकनीक के चलते उन्होंने कुल 11 अंक हासिल किए। दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष पर चलने वाली पाइरेट्स के खिलाफ जीत के बहुत नजदीक थी, लेकिन करीबी मुकाबले में उसे 31-32 से शिकस्त झेलना पड़ी। एक कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को ऑलआउट होने से बचाया और टीम को 29वें मिनट तक मैच में बरकरार रखा। इससे पहले भी 28 वर्षीय अपना जलवा दिखा चुके हैं। पूर्व चैंपियन और पीकेएल4 की रनर्स-अप जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उन्होंने 11 अंक लेकर टीम को शर्मनाक हार 22-24 से बचाया। मेराज ने सत्र का अंत 63 रेड अंकों के साथ किया जिसकी मदद से वह लीडरबोर्ड पर 10वें स्थान पर रहे जबकि विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहे।