अगर प्रो कबड्डी लीग सीजन 4 के फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स की उम्मीदों को डिफेंस में चकनाचूर करने वाला पटना पाइरेट्स का कोई खिलाड़ी रहा तो वो और कोई नहीं बल्कि ईरान के 24 वर्षीय हादी ओष्टोरक रहे। चैंपियन टीम के नियमित दाएं कॉर्नर डिफेंडर नहीं होने के बावजूद उन्होंने अपने हमवतन फजल अत्राचली के साथ शानदार जोड़ी बनाई और पटना के बड़े मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अगर परदीप नरवाल ने फाइनल में आक्रमण का नेतृत्व किया तो हादी ने अपनी शानदार पकड़ की बदौलत पैंथर्स को मुकाबले से बाहर कर दिया। उन्होंने दो शानदार सुपर टैकल सहित कुल 5 टैकल अंक हासिल किए। उनकी प्रभावी टैकलिंग ने पटना को सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन के खिलाफ भी मुकाबला जिताया। उन्होंने चार महत्वपूर्ण टैकल अंक लिए जिसमें एक सुपर टैकल अंक शामिल था।