पीकेएल के चार सत्र पूरे हो चुके हैं और बंगाल वॉरियर्स के जेंग कुन ली का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। 2014 में बंगाल से जुड़ने के बाद जेंग टीम के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इस सत्र में भी उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। कंधे में चोट के कारण 23 वर्षीय जेंग शुरुआती चरण में पूरी ताकत नहीं झोंक सके, लेकिन जब वह मैट पर होते तो शानदार प्रदर्शन करते। चहेते दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी कोलकाता की फ्रैंचाइज़ी में बहुत लोकप्रिय हैं और अपने प्रशंसकों के सामने उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। उनकी गति और फुर्ती से सभी चकित रह गए और उन्होंने अपनी टीम को 'सिटी ऑफ जॉय' में 13 अंक दिला दिए और वह भी तत्कालीन शीर्ष टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ। ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को पूर्व चैंपियन पर 32-25 की विशाल जीत दिलाई। ली की औसत प्रति मैच भी शानदार है। वह प्रत्येक मैच में लगभग 4.45 सफल रेड करते हैं।