सीजन 4 का पहला सेमीफाइनल एक बहुत ही जबरदस्त मुकाबला था। दोनों टीमों की डिफेन्स और रेडिंग की ताकत बराबर थी और मुकाबला भी बराबरी का था। मैच की शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने शिकंजा कसना शुरू किया और परदीप के साथ राजेश मोंडल और सुरजीत सिंह आसानी से पॉइंट ला रहे थे। इसके बाद पुणे की टीम ने वापसी की और दीपक निवास हूडा ने 9 पॉइंट हासिल किये। कप्तान मंजीत छिल्लर ने 7 टैकल पॉइंट हासिल करके पुनेरी पलटन के लिए उम्मीदें जगा दी थी। हालाँकि पटना के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें फाइनल में पहुंचा दिया। परदीप के सुपर 10 के अलावा राजेश मोंडल ने 6 और सुरजीत सिंह ने 5 पॉइंट हासिल किये। कुलदीप ने डिफेन्स में हाई 5 किया और पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 37-33 से हरा दिया।
Edited by Staff Editor