पांच मैच लगातार जीतकर पटना पाइरेट्स के इरादे बुलंद थे और उनके सामने कमज़ोर दबंग दिल्ली की टीम थी। दिल्ली के लिए एक और कमज़ोर पक्ष ये था कि पटना अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी। हालाँकि दिल्ली की टीम ने बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया। दिल्ली के कप्तान मिराज़ शेख ने 6 पॉइंट हासिल किये और पटना की डिफेन्स इस मैच में चारों खाने चित हो गई। दिल्ली की डिफेन्स एक किले की तरह थी और सचिन शिंगाडे ने 4 टैकल पॉइंट हासिल करके पटना की हालत और खराब कर दी। पटना के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल सिर्फ तीन पॉइंट हासिल कर पाए और उन्हें 25 मिनट तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा। पटना पाइरेट्स को दबंग दिल्ली ने उनके घर में सबसे बड़ी हार दी। 18 अंकों से पटना पाइरेट्स के ऊपर दबंग दिल्ली की ये जीत प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में शामिल हो गई है।