प्रो कबड्डी सीजन-4 के बेहतरीन रेडर राहुल चौधरी, परदीप नरवाल, दीपक हुड्डा, जसवीर सिंह और रोहित कुमार हैं
Advertisement
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 का नतीजा भी सीजन-3 की ही तरह रहा और पिछले सीजन की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ही इस साल की चैंपियन रही, पर पांच हफ़्तों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट बेहद ही रोमंचंक रहा और आखिरी वक़्त तक टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती रहीं। इस साल की विजेता रही पटना पाइरेट्स ने लगातार दो सीजन अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
वैसे तो ये सीजन रेडर और डिफेंडर दोनों के नाम रहा, पर अगर देखा जाये तो कहीं हद तक रेडरों ने इस सीजन में बाज़ी मार ली। इसीलिए कहते हैं कि एक अच्छा रेडर सिर्फ वो नहीं होता जो अपनी टीम को रेड में पॉइंट दिलाये बल्कि वो होता है जिसकी दहशत से विपक्षी टीम सहमी हुई रहे।
यहां ऐसे ही पांच खतरनाक रेडर हैं जिन्होंने विपक्षी टीम में दहशत तो मचाई साथ ही साथ अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
#5 रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स)
प्रो कबड्डी लीग का बड़ा नाम है रोहित कुमार, जिसने चारो सीजन में अपनी छांप छोड़ी है, साथ ही साथ सीजन-3 के MVP भी रहे हैं। सीजन-3 में उन्हें जिस तरह परदीप नरवाल का समर्थन मिला था इस सीजन बुल्स की तरफ से खेलते हुए उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिल पाया।
इस सीजन में 5.36 के कामयाब स्ट्राइक रेट से रोहित ने कुल 93 रेड पॉइंट्स हासिल किये। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी शांतिपूर्वक तरीके से खेला और कई मौकों पर अपनी टीम को जीत भी दिलाई, पर अफ़सोस उन्हें किसी और रेडर का साथ नहीं मिला पाया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम ने इस सीजन में अपना सफ़र छठे स्थान पर खत्म किया।