मैदान के बाहर शर्मीले अंदाज़ के लिए मशहूर इस खिलाड़ी को मैट पर पॉइंट्स लेने में कोई शर्म नहीं लगती और इसके दहशत से विपक्षी टीम सहमी सहमी रहती है। पिछले सीजन के साथी खिलाड़ी रोहित कुमार के इस बार टीम में न रहने के बावजूद परदीप ने पटना को बेहतरीन तरीके से संभाला और लाजवाब प्रदर्शन के दम पर चैंपियन बनाया। परदीप ने इस सीजन छह सुपर-टेन हासिल किये और फ़ाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जयपुर के विरुद्ध 16 पॉइंट्स हासिल किये। इस सीजन उनके नाम 131 रेड पॉइंट्स रहे और वो भी 6.25 प्रति मैच की दर से। साथ ही साथ परदीप नरवाल इस सीजन के MVP भी रहे।
Edited by Staff Editor