पिछले तीनों सीजन की तरह ही इस सीजन भी राहुल चौधरी का प्रदर्शन लाजवाब रहा, हालाँकि तीसरा सीजन राहुल के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा था पर इस सीजन में फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने ये साबित कर दिया की क्यों वो इस खेल के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। राहुल ने इस सीजन में परदीप नरवाल को रेड में पीछे छोड़ते हुए 146 रेड पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है, हालाँकि उनकी टीम ने इस सीजन में अपना सफ़र तीसरे स्थान पर ख़त्म किया। राहुल ने 6.88 प्रति मैच के औसत से रेड की और इस सीजन के नंबर-1 रेडर बन कर उभरे, साथ ही साथ राहुल इस प्रो कबड्डी लीग के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 500 पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है।
Edited by Staff Editor