31 अगस्त को पटना पाइरेट्स के जीतते ही स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीजन 4 का अंत हुआ। पिछले सीजन की गत विजेता पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को सभी मायनों में मात दी। प्रो कबड्डी के इस सीजन में कई बेहतरीन मैच हुए और कई स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
काफी युवा खिलाड़ियों ने भी अपने खेल से प्रभावित किया और बढ़िया प्रदर्शन करके तारीफ़ भी हासिल की। हालाँकि ये चुनाव करना काफी मुश्किल है, फिर भी आइये नज़र डालते हैं इस सीजन के टॉप 5 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर।
#5 अजय कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)
अजय कुमार ने इस सीजन में डू और डाई रेड स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई। 22 साल के इस रेडर ने टीम में जसवीर सिंह और राजेश नरवाल का बखूबी साथ दिया। अजय को इस सीजन का राइजिंग स्टार चुना गया।
अपना पहला सीजन खेल रहे अजय ने 61 रेड पॉइंट हासिल कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डू और डाई रेड में काफी तनाव रहता है लेकिन उन्होंने जबरदस्त साहस का परिचय देते हुये टीम को निराश नहीं किया। उनके इस प्रदर्शन से भविष्य में उनके और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।