स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के 5 बेहतरीन युवा खिलाड़ी

ajay-kumar-1470210002-800
#1 परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)
pardeep-narwal-1470209897-800

19 साल के परदीप नरवाल कबड्डी कोर्ट से बाहर जितने ही शर्मीले हैं, कोर्ट पर आते ही वो उतने ही खतरनाक हो जाते हैं। सीजन 4 के MVP (मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर) रहे परदीप ने अपने शानदार रेडिंग के दम पर पटना को लगातर दूसरी बार प्रो कबड्डी का ख़िताब दिलवाया। इस सीजन में परदीप के 131 रेड पॉइंट रहे और टीम के जरूरत के समय उन्होंने अपने खेल को और ज्यादा निखारा। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया और दूसरी टीम को सुपर टैकल का मौका नहीं दिया। परदीप ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 16 पॉइंट हासिल करके विरोधी को निराश कर दिया और हमें उम्मीद है कि 19 साल के परदीप आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे और भारत को एक और बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी मिलेगा।

App download animated image Get the free App now