5 Raiders With More Than 200 Raid Points Consecutive PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक कई दिग्गज रेडर हुए हैं। इन रेडर्स ने लगातार पॉइंट लिए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। हर एक रेडर चाहता है कि वो पूरे सीजन में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट लाकर अपनी टीम को जीत दिलाए। इसी वजह से कई सारे रेडर लगातार सीजन में 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल कर लेते हैं।
हम आपको उन पांच बड़े रेडर्स के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League में लगातार कई सीजन में 200 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं।
5.नवीन कुमार - 3 बार
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार भी लगातार सीजन में 200 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किए हैं। उन्होंने यह कारनामा 7वें, 8वें और 9वें सीजन के दौरान किया था। सातवें सीजन में उन्होंने 301 पॉइंट हासिल किए थे। जबकि आठवें सीजन के दौरान 207 और 9वें सीजन के दौरान नवीन कुमार ने 254 रेड पॉइंट लिए थे।
4.पवन कुमार सेहरावत - 3 बार
पवन सेहरावत भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने छठे, सातवें और आठवें सीजन के दौरान 200 से ज्यादा पॉइंट लगातार लिए थे। पवन सेहरावत ने छठे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा 271 पॉइंट हासिल किए थे। इसके बाद सातवें सीजन में 346 और आठवें सीजन में 304 रेड पॉइंट लिए थे। कुल मिलाकर लगातार 3 बार वो 200 से ज्यादा रेड पॉइंट ले चुके हैं।
3.परदीप नरवाल - 3 बार
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल जब अपने पीक फॉर्म में थे तो लगातार 200 से ज्यादा पॉइंट्स ही लेते थे। उन्होंने 5वें, छठे और सातवें सीजन के दौरान तहलका मचा दिया था और पॉइंट्स की बरसात कर दी थी। परदीप ने पांचवें सीजन के दौरान 369, छठे सीजन के दौरान 233 और सातवें सीजन के दौरान 302 पॉइंट लिए थे।
2.अर्जुन देशवाल - 4 बार
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल लगातार चार सीजन में 200 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अगर बात की जाए तो उन्होंने 8वें, 9वें, 10वें और 11वें सीजन के दौरान यह कारनामा किया है। अर्जुन देशवाल ने आठवें सीजन में 267, 9वें सीजन में 296, 10वें सीजन में 276 और 11वें सीजन में अभी तक 206 रेड पॉइंट ले चुके हैं।
1.मनिंदर सिंह - 4 बार
बंगाल वारियर्स के मनिंदर सिंह भी यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने छठे सीजन के दौरान 206, सातवें सीजन के दौरान 205, आठवें सीजन के दौरान 262 और 9वें सीजन के दौरान 238 पॉइंट्स हासिल किए थे।