इस हफ्ते प्रो कबड्डी लीग का हरियाणा लेग भी समाप्त हो गया। यह लेग इस सीजन का सबसे रोमांचित लेग रहा। प्रो कबड्डी सीजन 5 में खराब प्रदर्शन कर रही टीमें तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स ने इस लेग में जीत प्राप्त की साथ ही तमिल थलाइवाज ने भी अपने सीजन की दूसरी जीत इस लेग में हासिल की। हरियाणा लेग उलटफेर करने के लिए जाना गया, यहाँ अंक तालिका में सबसे निचे चल रही टीमों ने शानदार जीत हासिल की और यह सब उनके खिलाड़ियों के वापस अच्छे प्रदर्शन के कारण संभव हुआ। इस लेग में रेडर्स ने तो अपना जलवा बिखेरा ही साथ ही डिफेंडर्स भी उनसे पीछे नहीं रहे। हर लेग की तरह इस लेग में भी युवा और अनुभवी डिफेंडर्स ने डिफेंस में अपने दमख़म का प्रदर्शन किया। हरियाणा लेग में बेहतरीन खेल दिखाने वाले टॉप 5 डिफेंडर : सुरेंदर नाडा (हरियाणा स्टीलर्स) अपने घरेलू लेग में खेल रहे हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाडा ने अपना दमदार प्रदर्शन हरियाणा लेग में भी जारी रखा। डिफेंस में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर रहने वाले नाडा ने घरेलू लेग में कप्तानी के साथ डिफेंस की भी कमान बखुबी संभाली। इस लेग में खेले गए 5 मैचों में 13 अंक हासिल कर उन्होंने इस सीजन अपने दमदार डिफेंस का खेल दर्शाया। इस सीजन सुरेंदर नाडा डिफेंस में सबसे ज्यादा 51 अंक प्राप्त करने वाले ख़िलाड़ी भी हैं।जयदीप (पटना पाइरेट्स) हरियाणा लेग में पटना पाइरेट्स ने भले ही खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल न की हो लेकिन इस सीजन पहली बार उनके डिफेंस में दमखम देखने को मिला। इस दमखम का राज उनके डिफेंडर जयदीप का प्रदर्शन रहा। इस सीजन पटना का सबसे कमजोर डिफेंस माना जा रहा था लेकिन जयदीप के प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। जयदीप ने हरियाणा लेग में 5 टैकल अंक प्राप्त किये, जो किसी भी पटना के ख़िलाड़ी से ज्यादा थे। जयदीप का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और शानदार फॉर्म में चल रही पटना के लिए यह ज्यादा प्रोत्साहित करने वाली बात होगीमोहित छिल्लर (हरियाणा स्टीलर्स) बंगाल लेग से अपने पुराने रंग में दिख रहे मोहित छिल्लर का प्रदर्शन अपने घरेलू लेग में भी उम्दा रहा। अपने साथी ख़िलाड़ी सुरेंदर नाडा का मोहित ने बखुबी साथ निभाया। मोहित ने हरियाणा लेग में 5 मैच खेले और डिफेंस में 11 अंक प्राप्त किये। इस सीजन उनका प्रदर्शन शुरुआत से अच्छा नहीं रहा लेकिन पिछले 2 लेग से वह अपने पुराने अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जो आगे हरियाणा की टीम के लिए बेहतरीन माना जा सकता है।कुलदीप सिंह (बेंगलुरु बुल्स) प्रो कबड्डी सीजन 5 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली बेंगलुरु बुल्स के लिए हरियाणा लेग राहत भरा रहा। टीम ने यहाँ पुनेरी पलटन के खिलाफ अहम मैच जीत कर टूर्नामेंट में अपने आप को जीवित रखा हुआ है। पुणे के खिलाफ जीत के हीरो डिफेंस में लेफ्ट कॉर्नर की भूमिका निभाने वाले कुलदीप सिंह रहे, उन्होंने पुणे के खिलाफ हाई 5 लेकर टीम को लम्बे अरसे के बाद जीत दिलाई। कुलदीप का बेंगलुरु के लिए डिफेंस में शानदार प्रदर्शन रहा और आगे भी वह इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटन्स) इस सीजन के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक विशाल भारद्वाज ने हरियाणा लेग में 2 मुकाबले खेले और दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक प्राप्त किये। घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा, उन्होंने अपने दमदार डिफेंस की बदौलत हरियाणा के रेडर्स को मैदान में टिकने का मौका ही नहीं दिया। बंगाल वारियर्स के खिलाफ भी वह बेहतर दिखे लेकिन 1 अंक के कम मार्जिन से वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके। विशाल भारद्वाज ने इस सीजन अपने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया है और वह उभरते हुए खिलाड़ियों की सुची में बने हुए है।