इस हफ्ते प्रो कबड्डी लीग का हरियाणा लेग भी समाप्त हो गया। यह लेग इस सीजन का सबसे रोमांचित लेग रहा। प्रो कबड्डी सीजन 5 में खराब प्रदर्शन कर रही टीमें तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स ने इस लेग में जीत प्राप्त की साथ ही तमिल थलाइवाज ने भी अपने सीजन की दूसरी जीत इस लेग में हासिल की। हरियाणा लेग उलटफेर करने के लिए जाना गया, यहाँ अंक तालिका में सबसे निचे चल रही टीमों ने शानदार जीत हासिल की और यह सब उनके खिलाड़ियों के वापस अच्छे प्रदर्शन के कारण संभव हुआ। इस लेग में रेडर्स ने तो अपना जलवा बिखेरा ही साथ ही डिफेंडर्स भी उनसे पीछे नहीं रहे। हर लेग की तरह इस लेग में भी युवा और अनुभवी डिफेंडर्स ने डिफेंस में अपने दमख़म का प्रदर्शन किया।
हरियाणा लेग में बेहतरीन खेल दिखाने वाले टॉप 5 डिफेंडर :
सुरेंदर नाडा (हरियाणा स्टीलर्स)
अपने घरेलू लेग में खेल रहे हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाडा ने अपना दमदार प्रदर्शन हरियाणा लेग में भी जारी रखा। डिफेंस में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर रहने वाले नाडा ने घरेलू लेग में कप्तानी के साथ डिफेंस की भी कमान बखुबी संभाली। इस लेग में खेले गए 5 मैचों में 13 अंक हासिल कर उन्होंने इस सीजन अपने दमदार डिफेंस का खेल दर्शाया। इस सीजन सुरेंदर नाडा डिफेंस में सबसे ज्यादा 51 अंक प्राप्त करने वाले ख़िलाड़ी भी हैं।
Published 16 Sep 2017, 23:16 IST