कबड्डी विश्व कप के बारे में पांच तथ्य जो आपको मालूम होने चाहिए

1
#4 यह कबड्डी विश्व कप का केवल तीसरा संस्करण है
4

भारत ने पिछले दो कबड्डी विश्व कप में जीत हासिल की है। आपको बता दें कि कबड्डी विश्व कप इस बार से पहले केवल दो ही बार हुआ है। सबसे पहला विश्व कप 2004 में हुआ था उसके बाद दूसरा विश्व कप 2007 में हुआ। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन ने फिर कबड्डी विश्व कप को अन्य विश्व कप (फुटबॉल, क्रिकेट आदि) की तरह ही करवाने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन ने हर चार साल में एक विश्व कप करवाने का फैसला लिया। उस हिसाब से तीसरा विश्व कप 2011 में होने वाला था मगर फिर यह पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद विश्व कप को 2015 में पंजाब में कराने का फैसला किया मगर पंजाब में चल रही सामाजिक अशांति के चलते 2016 को गुजरात राज्य में पुनर्निर्धारित किया गया। यह खेल 1990 से एशियाई गेम्स में खेला जाता है जिसमे भारत ने 7 गोल्ड मेडल्स जीते हैं और अभी नंबर 1 के पद में है। बांग्लादेश 3 सिल्वर मैडल जीत के दुसरे पद में है। टूर्नामेंट जैसे कि एशिया कबड्डी कप भी आयोजित किये जाते हैं जो कि पहले इरान में 2011 में हुआ था। इसके बाद 2012 में लाहौर, पाकिस्तान में हुआ जिसमें मेजबान ने भारत को फाइनल्स में हराया था।

App download animated image Get the free App now