इस टूर्नामेंट ने भारत के बहुत पुराने खेल 'कबड्डी' की रौनक लौटा दी है। 2014 में उद्घाटन से ही प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने वाला स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी एक बार फिर 25 जून से उत्साह बढ़ाने के लिए लौट रहा है।
टूर्नामेंट को अधिक प्रतिस्पर्धी और रोमांचक बनाने के लिए आयोजकों ने फैसला किया है कि प्रत्येक टीम से दो को छोड़कर हर खिलाड़ी को नीलामी में शामिल किया जाएगा। टूर्नामेंट से दो महीने पहले नीलामी हुई, जिसमें करीब 200 खिलाड़ी शामिल हुए। अंत में 8 टीमों ने 15।6 करोड़ रूपए खर्च करके 96 खिलाड़ियों को खरीदा। ईरान के हादी ओश्तोरक को 21।1 लाख रूपए में खरीदा गया, जो नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। हालांकि, यह रिकॉर्ड नीलामी में कई दफे टूट चुका है, क्योंकि 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड रकम हासिल की है।
चलिए आज स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाडियों पर गौर करते हैं :#5) जसमेर सिंह गुलिया (तेलुगु टाइटन्स) - 35.5 लाख
35.5 लाख की मोटी रकम खर्च करके तेलुगु टाइटन्स ने पुनेरी पलटन के पूर्व सितारा खिलाड़ी जसमेर सिंह गुलिया की सेवाएं हासिल की। अनुभवी ऑल-राउंडर ने पलटन के साथ एक सत्र बिताया जबकि टूर्नामेंट के पहले दो सत्रों में उन्होंने दबंग दिल्ली की जर्सी धारण की हुई थी।
33 वर्षीय खिलाड़ी को योद्धा माना जाता है और जिस भी टीम से वह खेले हैं, उसके प्रमुख खिलाडियों में से एक रहे। अनुभवी धर्मराज चेरालाथान के जाने के बाद टाइटन्स को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी जो युवाओं की मदद कर सके और जसमेर को हासिल करने से उनकी यह खोज पूरी होती दिखाई दे रही थी।
युवा संदीप नरवाल और संदीप धुल ने जसमेर से काफी कुछ सीखा। जसमेर ने अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसमे 93 अंक हासिल किए हैं। 86 अंक उन्होंने डिफेंस (रक्षात्मक शैली) से बनाए। टाइटन्स ने रक्षात्मक विभाग में काफी निवेश किया है और ऐसे में पूर्व दिल्ली व पुणे के खिलाड़ी से अपने अनुभव का फायदा लेने की उम्मीद है।