शुरुआती तीन सत्रों में अपने खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली यू मुंबा को आखिरकार चौथे सत्र से पहले नीलामी के लिए नए खिलाड़ियों का चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, रिटेन किए खिलाड़ियों के अलावा मुंबा किसी भी कीमत पर अपने खूंखार जीवा कुमार को हासिल करना चाहती थी। दूसरे सत्र की विजेता मुंबा ने अपने पूर्व भरोसेमंद जवान को खरीदने के लिए 40 लाख रूपए की मोटी रकम खर्च की। कुमार ने सभी सत्रों में यू मुंबा का प्रतिनिधित्व किया है। 35 वर्षीय कुमार ने कबड्डी के कोर्ट पर अपने अनुभव के साथ काबिलियत को बखूबी दर्शाया है। यू मुंबा के लिए जीवा एक चट्टान की तरह रहे, जिन्होंने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में 38 मैच खेले और 85 डिफेंस अंक हासिल किए। सुरेंद्र नाडा, मोहित छिल्लर और फजेल अत्राचली के जाने से कोच भास्करन एडाचेरी को इस बात की खुशी जरुर होगी कि आगामी सत्र में जीवा उनकी नई टीम के सदस्य होंगे।