पिछले सत्र के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर संदीप नरवाल हमेशा ही ऊंची कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हैं। हालांकि पटना पाइरेट्स ने आगामी सत्र के लिए उनकी सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया। पटना की इस चूक का फायदा तेलुगु ने उठाया और अन्य टीमों को मात देते हुए युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा। टाइटन्स ने संदीप को खरीदने के लिए नीलामी में 45.5 लाख रूपए में खरीदा। प्रतिभा होने के साथ ही संदीप ने पटना के खिताब विजयी अभियान के दौरान मनप्रीत सिंह की गैरमौजूदगी में अपनी नेतृत्व शैली का प्रदर्शन भी किया। संदीप ऑल-राउंडर हैं। वह शानदार रैड मारने के साथ ही गजब का डिफेंस भी करते हैं। उन्होंने अब तक 46 मैच खेले हैं और इस दौरान 147 रैड व 119 डिफेंस अंक बनाए। दो होनहार रैडर्स राहुल चौधरी व सुकेश हेगड़े को रिटेन करने के कारण तेलुगु ने डिफेंस विभाग के लिए काफी निवेश किया। संदीप और अनुभवी जसमेर से उम्मीद है की वो टीम को मजबूती प्रदान करें।