स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी ने देश में इस खेल को नई उचइयां दी है। इस टूर्नामेंट ने खेल को देश में काफी लोकप्रिय बना दिया है। टूर्नामेंट ने खेल को लोगों के बीच मशहूर कर दिया है, जिसका नतीजा यह है कि जनता इस खेल पर ध्यान देने लगी है। इस टूर्नामेंट के देशभर में लाखों-करोड़ो प्रशंसक बन चुके हैं और पसंदीदा टीम का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंच रहे हैं।
कबड्डी एक टीम खेल है, जिसमें खिलाड़ियों के बीच का तालमेल टीम की सफलता के लिए सबसे अहम हैं। अधिकांश खेल विशेषज्ञों का मानना है कि एक खिलाड़ी अपने बल पर खेल का नतीजा नहीं बदल सकता, लेकिन कुछ ऐसे विशेष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन करके अपनी टीम को अलग स्तर तक पहुंचाया हैं। इन खिलाड़ियों की शैली ने फर्क पैदा कर दिया।
टूर्नामेंट के तीन सत्र पूरे हो चुके हैं और चौथा सत्र शुरू हो चुका हैं, लेकिन अब तक ऐसा देखने में कम ही आया है कि प्रमुख खिलाड़ियों की टीम बदली हों। हालांकि कुछ चुनिन्दा खिलाड़ी हैं जो एक ही टीम की तरफ से चौथे सत्र में भी हिस्सा लेंगे।
आइए उन पांच खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं :
#1) अनुप कुमार (यू मुंबा)
अनुप कुमार के रूप में कबड्डी ने भारत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक दिया है। अतुल्नीय प्रतिभा और एकाग्रता के धनी रैडर अनुप ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में देश का नाम रोशन किया है। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
रैडर पहले ही सत्र से यू मुंबा के कप्तान बने हुए हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम को कई यादगार जीत दिला चुके हैं। उनके नेतृत्व में यू मुंबा की टीम पहले और तीसरे सत्र में रनर्स-अप रही जबकि दूसरे सत्र में वह विजेता बनी। मुंबा के लिए कप्तान हमेशा ही सबसे प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं।
कुमार पहले सत्र में सबसे सफल रैडर रहे थे। वह 155 रैड के साथ सर्वश्रेष्ठ रैडरों की सूची में शीर्ष स्थान पर थे। कुमार के लिए दूसरा सत्र भी काफी सफल रहा और 74 रैड के साथ वह सर्वश्रेष्ठ रैडरों की सूची में चौथे स्थान पर रहे व साथ ही टीम को चैंपियन बनाया। तीसरे सत्र में उन्होंने 63 रैड करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
अनुप की विशेषता टो-टच और बोनस अंक लेना है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनमें खेल का नतीजा बदलने की काबिलियत है। अनुप को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के इतिहास का सबसे निरंतर और विशेष खिलाड़ी माना जाता है।
Published 25 Jun 2016, 23:19 IST