तमिलनाडु ही वह राज्य है जिसने कबड्डी शब्द दिया है। असल में कबड्डी तमिल के शब्द काई-पिडी से बना है जिसका अर्थ होता है हाथ पकड़ना। तमिलनाडु पीकेएल 5 में अपनी अलग टीम लेकर आया है। इस खेल की जड़े भारतीय पौराणिक कथाओं में मिलती हैं। कहा जाता है कि इसी तरह का एक खेल तमिलनाडु में खेला जाता था उसी खेल का आधुनिक रूप कबड्डी है। आपको जानकर हैरानी होगी की चेंगलपेट जैसी जगहों पर पुरे वर्ष टुर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जो शाम को देर से शुरू होता है और दूसरे दिन की सुबह तक चलता रहता है। पीकेएल के आने से पूरे राज्य में कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे राज्य में इस खेल के प्रति लोगों के उत्साह का पता चलता है।
Edited by Staff Editor