पुलिस ने स्थानीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी राजू कट्टा (उपनाम) को पिछले साल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाके से हेरोइन तस्करी रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस कबड्डी खिलाड़ी का वास्तविक नाम बलराज सिंह था और उसने अपने गांव में एक मवेशी खलिहान में छह किलोग्राम हेरोइन छुपाकर रखी हुई थी जो बरामद हो गयी। पुलिस के मुताबिक एक कबड्डी खिलाड़ी होने के अलावा बलराज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का तस्कर है, जो "बीएसएफ सैनिकों की मदद से" भारत-पाक सीमा से "बड़ी मात्रा में हेरोइन" की तस्करी करता था।
Edited by Staff Editor