काशिलिंग आडके का नाम विवादों में तब आया जब उनके खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज की। आडके कबड्डी की दुनिया के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी है, यहां तक कि इस सीजन में दबंग दिल्ली के साथ पीकेएल में खेल रहे है, उक्त महिला ने शिकायत की थी कि आडके ने उससे शादी करने के बहाने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, और बुरे तरीकों से उसका इस्तेमाल किया। वह बताती है कि उसके साथ बलात्कार किया गया था और आडके के साथ जब भी उसने अपने साथ यौन संबंध रखने से इनकार कर दिया, तब उसे मौत की धमकी दी गई थी। शिकायत के बाद, आडके को अदालत में पेश किया गया लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा किया गया।
Edited by Staff Editor