69th Senior National Kabaddi Championship: परदीप नरवाल और पवन सेहरावत की टीमों की धमाकेदार जीत, एक टीम के मैच में सिर्फ 5 पॉइंट

69वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन 10 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले
69वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन 10 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले

कबड्डी: 21 जुलाई से दादरी, हरियाणा में 69वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियन की शुरुआत हुई। पहले दिन कुल मिलाकर 10 मुकाबले खेले गए। पहले दिन गत विजेता इंडियन रेलवे, हरियाणा, सेना, गोवा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्रा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है। सिर्फ ग्रुप ए में ही टीमें हैं और बचे हुए सात ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। पूर्व चैंपियन इंडियन रेलवे ग्रुप ए में बिहार और ओडिसा के साथ हैं।

इसके अलावा असम और विदर्भ यह ऐसी दो टीमों रही जिन्होंने पहले दिन 2-2 मुकाबले खेले और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। परदीप नरवाल (हरियाणा), पवन सेहरावत (इंडियन रेलवे), नवीन कुमार गोयत (सेना) की टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। BSNL ने काफी ज्यादा निराश किया और मैच में वो सिर्फ 5 पॉइंट्स ही हासिल करने में कामयाब हुए।

69वें नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन हुए सभी मैचों के रिपोर्ट इस प्रकार हैं:

#) हरियाणा ने BSNL को Pool F के मुकाबले में 58-5 में बहुत ही बुरी तरह से हराया। BSNL की टीम बिल्कुल भी हरियाणा को टक्कर नहीं दे पाई।

#) इंडियन रेलवे ने ओडिसा को 51-19 से बुरी तरह शिकस्त दी। इस मैच में रोहित गुलिया ने 10 पॉइंट्स हासिल किए।

#) राजस्थान ने विदर्भ को 60-31 के विशाल अंतर से हराया।

#) पिछले साल फाइनल खेलने वाली सेना की टीम ने असम को 55-17 से बुरी तरह मात दी।

#) हिमाचल प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 46-23 से शिकस्त दी। इस मैच में कुनाल मेहता ने 11 टच पॉइंट्स हासिल किए।

#) महाराष्ट्रा ने एकतरफा मैच में त्रिपुरा को 69-20 के एकतरफा अंतर से हराया।

#) चंडीगढ़ और पंजाब के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चंडीगढ़ ने 51-50 से इस मैच में रोमांचक जीत दर्ज की।

#) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच अच्छा मैच हुआ। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 63-40 से जबरदस्त जीत दर्ज की।

#) गोवा ने असम को 48-29 से शिकस्त दी। यह असम की आज की लगातार दूसरी हार थी।

#) दिल्ली ने विदर्भ को लो स्कोरिंग मुकाबले में 24-11 से शिकस्त दी। विदर्भ की भी यह लगातार दूसरी हार रही और दिल्ली ने महत्वूपर्ण अंक हासिल किए।

Quick Links