Kabaddi: हरियाणा में चल रहे 69वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (Senior National Kabaddi Championship) के दूसरे दिन 21 जबरदस्त मुकाबले खेले गए। गत विजेता इंडियन रेलवे ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा, तो साथ ही परदीप नरवाल की टीम ने भी एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज की। नवीन कुमार और राहुल चौधरी जैसे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
69वें Senior National Kabaddi Championship के दूसरे दिन हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
:#) तमिल नाडु ने पूल D के मुकाबले गुजरात को 50-27 से हराया।
:#) पूल E के मुकाबले में केरल ने झारखंड को 57-28 से शिकस्त दी।
:#) कर्नाटक ने पूल F के मैच में BSNL को 43-5 से बुरी तरह हराया।
:#) छत्तीसगढ़ ने पूल G के मैच में तेलंगाना को 54-48 को हराया।
:#) पंजाब ने उत्तराखंड को पूल H के मैच में 43-31 से हराया।
:#) बिहार ने पूल A में ओडिसा को 51-25 से मात दी।
:#) सेना ने पुडुचेरी को पूल B के मुकाबले में 54-20 से आसानी से हराया। नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाए।
:#) राजस्थान ने मणिपुर को 59-18 से पूल C के मुकाबले में हराया।
:#) महाराष्ट्र ने गुजरात को 54-22 से पूल D के मैच में शिकस्त दी।
:#) पूल E के अहम मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने झारखंड को 64-29 से बुरी तरह हराया।
:#) कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को पूल F के मैच में 42-37 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।
:#) उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को पूल G के मैच में 52-18 से हराया। राहुल चौधरी ने मैच में 8 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
:#) दिल्ली ने पूल B के मैच में पुडुचेरी को 39-37 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की
:#) पूल C के मैच में गोवा ने मणिपुर को 40-10 से बुरी तरह शिकस्त दी।
:#) तमिल नाडु ने त्रिपुरा को पूल D के मैच में 46-5 से हराया।
:#) केरल ने पूल ई के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को 37-17 से मात दी।
:#) हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को पूल F के मैच में 55-24 से हराते हुए 31 पॉइंट्स के अंतर से इस मैच को जीता।
:#) मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को पूल G के मैच में 39-33 से हराया।
:#) इंडियन रेलवे ने बिहार को पूल A के मैच में 42-22 से आसानी से हराया।
#) पूल C में राजस्थान और गोवा के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ, जिसे अंत में गोवा ने 51-50 से जीता।