Kabaddi: दादरी, हरियाणा में चल रहे 69वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (Senior National Kabaddi Championship) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 जुलाई को खेले गए। इंडियन रेलवे, गोवा, हरियाणा और महाराष्ट्र की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, सेना और चंडीगढ़ का सफर क्वार्टर फाइनल के साथ ही समाप्त हो गया है। अब सेमीफाइनल में गत विजेता इंडियन रेलवे का मुकाबला गोवा और हरियाणा का मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ होगा। आज दिन की शुरुआत क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ हुई। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी आज खेला जाने वाला है। गत विजेता इंडियन रेलवे ने एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है और वो इस साल भी नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। ProKabaddi@ProKabaddiThe 🤜🤛 for a place in the semi-finals begins now!Predict your Top- teams now For more updates, visit the Official Pro Kabaddi app & prokabaddi.com ‍504The 🤜💥🤛 for a place in the semi-finals begins now!Predict your Top-4️⃣ teams now 👇For more updates, visit the Official Pro Kabaddi app & prokabaddi.com 👨‍💻 https://t.co/dFcComJEQWSenion National Kabaddi Championship के सेमीफाइनल में हुए मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं: #) इंडियन रेलवे ने पहले क्वार्टर फाइनल में आसानी से तमिलनाडु को 44-26 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। #) गोवा ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में हुए करीबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 44-38 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। #) हरियाणा ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और पिछले 5 साल की फाइनलिस्ट सेना को एकतरफा मैच में 48-28 से हराते हुए सेमीफाइन लमें जगह बनाई। #) महाराष्ट्रा ने चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में चंडीगढ़ को 39-21 से आसानी से हरा दिया और वो सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में पवन कुमार सेहरावत, परदीप नरवाल, मोहित गोयत, संदीप नरवाल, असलम इनामदार, सुरेंदर गिल, श्रीकांत जाधव जैसे प्रमुख खिलाड़ी दिखाई देंगे। हालांकि नवीन कुमार, राहुल चौधरी, नितिन तोमर को बड़ा झटका लगा और उनकी टीमें अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई। आपको बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत 31 टीमों ने की थी, जिन्हें 8 अलग ग्रुप में बांटा गया। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और केरल की टीमों ने प्री-कार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन वो अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। प्री-कार्टर फाइनल मुकाबले कल खेले गए थे।ProKabaddi@ProKabaddiIt was a 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙎𝙖𝙩𝙪𝙧𝙙𝙖𝙮 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 at the 69th Senior National Men's Kabaddi Championship 🤩Here's a glimpse of all the breathtaking moments of Day in 📸Stay tuned to the Official Pro Kabaddi app and prokabaddi.com for more updates 654It was a 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙎𝙖𝙩𝙪𝙧𝙙𝙖𝙮 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 at the 69th Senior National Men's Kabaddi Championship 🤩Here's a glimpse of all the breathtaking moments of Day 3️⃣ in 📸Stay tuned to the Official Pro Kabaddi app and prokabaddi.com for more updates 📱 https://t.co/qsPRSDqeKI