Pro Kabaddi All Stars vs Aussie Raiders In Melbourne Raid : पीकेएल के तहत मेलबर्न रेड में दूसरा मुकाबला प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स और ऑस्ट्रेलिया की ऑसी रेडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में ऑसी रेडर्स की टीम ने प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स को काफी जबरदस्त चुनौती दी। ऑल स्टार्स टीम के लिए परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स ने ऑसी रेडर्स को 45-28 से हराया।
ऑसी रेडर्स टीम में जोश कैनेडी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा डैन हनेरबेरी, बेन नगेंट, माइकल हिबर्ड, डायसन हेपेल और लियाम शेल्स जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। वहीं प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स टीम में अनूप कुमार कप्तान थे। उनके अलावा जीवा कुमार, अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, संदीप नरवाल, राकेश कुमार और विशाल भारद्वाज टीम का हिस्सा थे। दीपक हूडा, सुकेश हेगड़े और मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ी सब्सीट्यूट प्लेयर्स का हिस्सा थे। मैच का पहला हाफ पूरी तरह से एकतरफा रहा। प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स की टीम में कबड्डी के कई दिग्गज और महान खिलाड़ी मौजूद थे और इसी वजह से ऑसी स्टार्स की टीम मुकाबले में एकदम दिख ही नहीं रही थी। परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह के आगे बिल्कुल भी ऑस्ट्रेलिया की टीम टिक नहीं पा रही थी और पहले हाफ में स्कोर 24-9 से ऑल स्टार्स के पक्ष में रहा।
ऑसी रेडर्स ने भारतीय खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर
पहले हाफ में भले ही ऑसी रेडर्स भारतीय टीम को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाई लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स को ऑल आउट देकर मैच में वापसी कर ली। यह ऑसी रेडर्स के लिए बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन था क्योंकि उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीम को ऑल आउट दे दिया। भले ही ऑसी रेडर्स इस खेल में नए थे लेकिन इसके बावजूद प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स को उन्होंने कड़ी टक्कर दी। आखिरी 6 मिनट में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स की टीम केवल 5 ही पॉइंट से आगे थी। हालांकि आखिर में प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही।