Most Wins As a Captain : प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 11 सीजन के दौरान कई सारी टीमों ने जबरदस्त सफलता हासिल की। तो वहीं कुछ टीमों को निराश होना पड़ा है। पीकेएल में किसी भी टीम की सफलता काफी हद तक उनके कप्तान पर भी निर्भर होती है। कुछ कप्तान ऐसे होते हैं जो अपनी लीडरशिप के दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। प्रो कबड्डी लीग में कई सारे बेहतरीन कप्तान हुए हैं जिन्होंने काफी सफलता टूर्नामेंट में हासिल की है। इन्होंने कप्तान के तौर पर काफी मैच जीते हैं।ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन कप्तान कौन-कौन से हैं जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।3.अनूप कुमार - 52 जीतपीकएल इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार तीसरे नंबर पर हैं। अनूप कुमार ने अपने पीकेएल करियर के दौरान कुल 90 मैचों में कप्तानी की थी और इस दौरान 52 मुकाबलों में टीम को जीत भी दिलाई थी। अनूप कुमार 5 सीजन तक यू मुम्बा की कप्तानी करते नजर आए थे। इस दौरान अनूप कुमार की कप्तानी में यू मुम्बा ने दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। अब अनूप कुमार 12वें सीजन में कोच के तौर पर पीकेएल में नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post2.फजल अत्राचली - 75 जीतफजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के ना केवल सबसे सफल डिफेंडर हैं बल्कि दूसरे सबसे सफल कप्तान भी हैं। फजल अत्राचली ने पीकेएल इतिहास में कई सारी टीमों की कप्तानी की है और उन्हें सफलता भी दिलाई है। फजल ने अभी तक प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में कप्तान के तौर पर कुल 75 मुकाबले जीते हैं।1.सुनील कुमार - 77 जीतदिग्गज डिफेंडर सुनील कुमार अब पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। वो अभी तक कप्तान के तौर पर कुल 77 जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान यू-मुम्बा की कप्तानी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। सुनील कुमार अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को प्रो कबड्डी लीग का टाइटल भी जिता चुके हैं।