UP Kabaddi Team Clinch Gold Medal : उत्तर प्रदेश ने नेशनल गेम्स 2025 में मेंस कबड्डी का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में यूपी की टीम ने पवन सेहरावत की चंडीगढ़ को 57-43 के अंतर से हरा दिया। इस मैच में यूपी के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सुपर-10 लगाया। वहीं डिफेंस में मोहम्मद अमान ने शानदार खेल दिखाते हुए हाई फाइव पूरा किया।
उत्तर प्रदेश की टीम एक समय पहले हाफ में 7 पॉइंट के अंतर से उत्तर प्रदेश से पीछे चल रही थी। हालांकि टीम के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया और पवन सेहरावत और अयान को टैकल करके बाहर भेज दिया। इससे यूपी को वापसी का मौका मिल गया। उन्होंने चंडीगढ़ को ऑल आउट कर दिया और जबरदस्त तरीके से मैच में बढ़त बना ली। यूपी के लिए डिफेंस में मोहम्मद अमान काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। पवन सेहरावत और अयान को टैकल करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। अयान को मोहम्मद अमान चलने ही नहीं दे रहे थे। वो जबरदस्त एंकल होल्ड कर रहे थे। वहीं चंडीगढ़ के लिए डिफेंस में विशाल भारद्वाज शानदार खेल दिखा रहे थे। पहला हाफ 25-22 से उत्तर प्रदेश के पक्ष में रहा।
अर्जुन देशवाल के आगे चंडीगढ़ के डिफेंडर्स हुए ढेर
दूसरे हाफ की शुरुआत में अर्जुन देशवाल ने दो पॉइंट्स लाकर उत्तर प्रदेश की शुरुआत बढ़िया कराई। उन्होंने पवन सेहरावत जैसे दिग्गज खिलाड़ी को बाहर भेज दिया। इसके बाद उन्होंने एक और सुपर रेड लगा दिया और इसी वजह से उत्तर प्रदेश की टीम पूरी तरह से हावी हो गई। अर्जुन देशवाल ने एक ही रेड में चंडीगढ़ के चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी वजह से चंडीगड़ की टीम एक बार फिर ऑल आउट हो गई और यूपी को एक अच्छी-खासी बढ़त मिल गई। चंडीगढ़ के लिए पवन सेहरावत नहीं चल रहे थे और इसी वजह से टीम मैच में काफी पीछे हो गई। यूपी के लिए मोहम्मद अमान ने जबरदस्त खेल दिखाया और हाई फाइव पूरा किया।इसके बाद चंडीगढ़ ने वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था। इस तरह उत्तर प्रदेश ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।