Asian Games 2023 में भारत ने मेडल का शतक लगाते हुए रचा इतिहास, Indian Women's Kabaddi टीम ने जीता रोमांचक फाइनल

Asian Games
Asian Games 2023 में भारत ने जीते 100 मेडल Image Courtesy: (Hangzhou2022.cn)

Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) वुमेंस कबड्डी टीम को 26-25 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने इस बार एशियाई खेलों में पदकों का शतक भी पूरा करते हुए इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने Asian Games में 100 या इससे ज्यादा मेडल जीते हैं।

मैच की शुरुआत से ही स्कोरिंग की रफ्तार काफी ज्यादा धीमी रही और चीनी ताइपे ने भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। काफी समय तक मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा और इस बीच पूजा की जबरदस्त सुपर रेड (बोनस + 3 पॉइंट्स) के दम पर भारत ने लीड बनाई और इसे पहले हाफ के खत्म होने तक बरकरार भी रखा। आपको बता दें कि पहले हाफ के भारतीय टीम 14-9 से आगे थीं।

दूसरे हाफ में चीनी ताइपे ने वापसी की और अंतर को कम करते हुए भारतीय टीम के ऊपर दबाव बनाया। यहां तक कि उन्होंने एक बार भारत को ऑल-आउट भी किया और इसी वजह से वो बढ़त बनाने में बरकरार हुए। अंत में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था और यह कहना मुश्किल था कि कौन सी टीम इस मैच को जीतेगी, हालांकि भारतीय वुमेंस टीम ने संयम दिखाते हुए आखिरी मिनट में बढ़त बनाई और इसे बरकरार रखते हुए रोमांचक तरीके से इस मुकाबले को 26-25 से जीत लिया।

इस जीत के साथ भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल को जीत लिया है और चीनी ताइपे वुमेंस टीम को सिल्वर मेडल से संतुष्ट करना पड़ा। आपको बता दें कि 2014 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय वुमेंस टीम ने Asian Games में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले टीम ने 2010 और 2014 में स्वर्ण पदक जीता था। 2018 में टीम ने रजत पदक जीता था और उन्हें ईरान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम ने कोई गलती नहीं की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Asian Games 2023 में Indian Men's Kabaddi टीम को खेलना है गोल्ड मेडल मैच

भारतीय वुमेंस कबड्डी टीम ने Asian Games में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, लेकिन अब सभी की नज़र भारतीय मेंस कबड्डी टीम के ऊपर होने वाली है, जिनका सामना गोल्ड मेडल मैच में ईरान के खिलाफ होने वाला है। वुमेंस गोल्ड मेडल मैच की तरह मेंस फाइनल भी रोमांचक रहने की उम्मीद है। यहां पर सबसे ज्यादा टक्कर ईरान के डिफेंस और भारत के रेडर्स के बीच होने वाली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जो इस जंग को जीतेगा, वही टीम गोल्ड मेडल जीतेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now